सवाई माधोपुर: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने बुधवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी एवं बामनवास के विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्लॉक समन्वयक, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छता प्रभारियों से विकास कार्यों की समीक्षा की।
सीईओ बुड़ानिया ने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारी कार्मिकों को निर्देश दिए ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के ग्राम विकास अधिकारियों को आवास योजना में प्रगति लाने सहित स्वामित्व योजना, के मैप समय पर भेजने ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यों की विकास अधिकारियों को समीक्षा एवं निरीक्षण कर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिए कार्य कर उन्हें लाभान्वित करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने सीईओ को विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में गंगापुर सिटी विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर, बामनवास विकास अधिकारी ब्रज लाल मीना, अधिशासी अभियंता अशोक मीना, परियोजना अधिकारी लेखा रमेश चंद मथुरिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी ओमप्रकाश मीना, समन्वयक स्वच्छता बलवंत सिंह, सत्यप्रकाश सैन, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।