जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय एवं तैयारियों को लेकर बैठक हुई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अब तक समुचित तैयारियां नहीं करने पर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी विभागों के साथ समन्वय रखते हुए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि 9 से 12 दिसंबर तक आयुर्वेद विभाग की ओर से इंदिरा मैदान पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से भी विशेषज्ञ चिकित्सक आकर मरीजों को लाभांवित करेंगे। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोग्य मेले का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। उन्होंने इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को दो टीमें गठित करने तथा व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिए सभी अपेक्षित तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में आरोग्य मेले में सभी विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले अपेक्षित सहयोग के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर ने नगर परिषद, सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ आरोग्य मेले को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी आरोग्य मेले के संबंध में विचार व्यक्त किए।