बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ खटीक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गिरते लिंगानुपात पर चर्चा के साथ ही बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं स्कूलों में सेफ्टी कॉर्नर बनवाने पर जोर दिया। बैठक में लिंग चयन के संबंध में सूचना देने के लिए पाबन्द करने, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के लिए आशा सहयोगिनी आदि को पाबन्द करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार गांव में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड निर्माण (लिंगानुपात सूचना) करवाने की बात कही। स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण आयोजित करवाने तथा स्कूलो में सेफ्टी कॉर्नर बनाने, शौचालयों के साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करवाने पर जोर दिया गया। ब्रान्ड एम्बेसेडर के चयन के लिए चर्चा की गई। बैठक में कुंडेरा एवं चकेरी के स्कूलों की साफ सफाई ऑडिट करने की बात कही गई। स्कूलों में शिकायत पेटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीसीपीएनडीटी के आशीष गौतम ने मुखबिर योजना के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में प्रधान सवाई माधोपुर सूरजमल बैरवा, सीडीपीओं प्रियंका शर्मा, मनीषा शर्मा, तहसीलदार मनीराम खींचड, एडीईओ अशोक शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।