बेटियां अनमोल है का संदेश गांव गांव पहुचांनें के लिए आगामी तीनों चरणों में दिनांक 14, 25 एवं 28 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाली बेटी पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर आशीष गौतम ने ग्राम संग्रामपुरा में उपस्थित ग्रामिणों को उक्त आयोजनों में आने हेतु आमंत्रित करते हुये उन्होनें बेटी पंचायत कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि लिंग चयन एवं कन्या भ्रूण हत्या नामक सामाजिक बिमारी की चपेट में धीरे-धीरे ग्रामीण भी आ रहे है।
यह भयानक बिमारी क्यो फैल रही है, इसके लक्षण क्या है एवं इसको कैसे रोका जा सकता है इत्यादि के बारे मे विस्तार से बताया जिस पर उपस्थित होकर ग्रामीणों ने उक्त पंचायतों में अपनी सहभागिता देने एवं गांव में उक्त बिमारी को नही आने का वचन दिया। कार्यक्रम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर के जिला प्रोजेक्ट समन्वयक मनीश पराशर एवं पूनम वर्मा , कलस्टर मैनेजर निशा महावर व संजय सिसोदिया उपस्थित रहेें।