स्टूडेन्ट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इण्डिया(एसआईओ) कानसीर ईकाई की ओर से इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (आईकेटी) 2017 में अच्छे नम्बर हासिल करने वाले तलबा व तालिबात को इनामात से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरूआत एसआईओ सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष अब्दुल रऊफ ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जमाते इस्लामी हिन्द सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष आजम खान ने छात्र व छात्राओं को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी, ओर एक अच्छे और सभ्य नागरिक बनने को सन्देश देने वाली शिक्षा को ही वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य बताया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रदेश महासचिव आबिद खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र व छात्राओं को वास्तविक ज्ञान और समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्हें एक अच्छी और बेहतर शिक्षा ही जीवन का सही उद्देश्य बता सकती है। इसलिए एक विद्यार्थी को जीवन और शिक्षा के मूल उद्देश्य को जानने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए एवं उसकी तलाश जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम में 200 छात्र व छात्राओं सहित कई ग्रामीणवासी भी उपस्थित रहे।