जिला कलेक्टर नन्नूसिंह पहाडिया ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, व्यापारियों, उद्यमियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में आगे बढ़कर सहयोग करें। जिससे कमजोर व असहाय लोगों को सहायता पहुंचाने में मदद हो सके।
कलेक्टर की अपील पर कोरोना वायरस के संकट से निपटने और असहाय, जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थायें, एनजीओ मदद के लिए सामने आ रहे है।
जिलाध्यक्ष गौड सनाढ्य फाउंडेशन, संयोजक सनाढ्य ब्राह्मण समाज, सचिव मारूति बहुउद्देश्यीय जनसेवा समिति, एव वित्तीय सलाहकार रणथंभौर बाघ परियोजना डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने सहयोग राशि का चेक कोरोना रिलीफ फंड के नाम एसडीएम को सोंपा। इस अवसर पर एसीईओ रामचंद्र मीना ने भी भामाशाहों की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग का आग्रह किया। अन्य दानदाताओं एवं भामाशाहों द्वारा भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर ने चेक सौंपने वालों एवं सहयोग करने वालों का आभार भी जताया है।