सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी की प्रेरणा से जिले में संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य की उड़ान के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए जनसहभागिता का अनुपम उदाहरण सामने आया है। ग्राम सांचौली निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कैलाशचंद मीणा ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से पाँच लाख रुपये का योगदान दिया है।
यह चैक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौली के प्रधानाचार्य लल्लू लाल मीणा द्वारा जिला कलक्टर शुभम चौधरी को सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौली से प्राप्त 5 लाख रुपये की राशि पर राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में 7 लाख 50 हजार रुपये सहित कुल 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्ष निर्माण, सौंदर्यकरण तथा आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाएंगे।
इसी क्रम में पीईईओ हथडोली मोहन सिंह चंदेल द्वारा जन सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसड़ा नदी की छत मरम्मत हेतु 60 हजार रुपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहरावता में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर क्रय हेतु 40 हजार रुपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संवासा नदी में फर्श निर्माण हेतु 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री विद्यालय विकास जनसहभागिता योजना अंतर्गत जिला कलक्टर को सुपुर्द किए। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “भविष्य की उड़ान” कार्यक्रम जनसहयोग के माध्यम से एक नई दिशा प्राप्त कर रहा है।
प्राप्त राशि एवं राज्य सरकार के अंशदान से विद्यालयों में आवश्यक भौतिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं। यह पहल शिक्षा क्षेत्र में सामूहिक उत्तरदायित्व और जनभागीदारी की मिसाल बन रही है। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा नदी के प्रधानाध्यापक धर्मराज सैनी, सहरावता के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशाक खान, संवासा नदी के प्रधानाध्यापक कृष्ण गोपाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।