राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के भरतलाल पुत्र मिश्री लाल ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। वहीं खण्डार विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थी अशोक कुमार बैरवा पुत्र फूलचन्द बैरवा ने दो नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय खण्डार से प्राप्त किए हैं।
वहीं बामनवास एवं गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया में किसी भी अभ्यर्थी को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।