भारत विकास परिषद ने 59वें स्थापना दिवस पर आज रविवार को नेहरू गार्डन शहर सवाई माधोपुर में परिषद के सदस्यों ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधारोपण कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष विष्णु माथुर, सचिव दिनेश सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष मंत्री, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी कपिल जैन, अमित टटवाल, राजेश गोयल, चन्द्रभानु शर्मा, आलोक जैन, सत्यनारायण माहेश्वरी, प्रेम प्रकाश, राजेश जांगिड़, रामबाबू सिंघल, सुरेश गर्ग सहित डैनी शर्मा उपस्थित रहे। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन सांयकाल को रूडीप के मजदूरों को भोजन पैकेट वितरित कर किया गया।
जिसमें परिषद के वरिष्ठ सदस्य दिनेश शर्मा, श्याम सिंघल, मूलचंद नागर और नरेंद्र मोहन गर्ग का सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही मुकेश शर्मा, पवन मित्तल एवं हरप्रीत सिंह ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर परिषद सचिव दिनेश सोनी ने परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया।