राजपूत अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक आज रविवार को नर्सरी बौंली परिसर में आयोजित हुई। जिसमें भूपेन्द्र सिंह जादौन को सर्वसम्मति से राजपूत अधिकारी कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही बैठक में तय किया गया की जादौन अपनी कार्यकारिणी का गठन जल्द करें।
इस दौरान बैठक में संघ के संरक्षक रामसिंह राजावत, जिला अध्यक्ष टोंक जितेन्द्र सिंह, हवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, कोशलेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, हरिसिंह, राजवीर सिंह, जगदीश सिंह, वीरेन्द्र सिंह एवं जोधराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर