रिवाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक नवीं कक्षा की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि निःशुल्क साइकिल वितरण छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क साइकिल वितरण से दूरदराज से आने वाली छात्राएं स्कूल समय पर बिना किसी अवरोध के पहुंच पाएगी। नवी क्लास की छात्राओं को साइकिल मिलने से बालिकाओं का स्कूल व शिक्षा की तरफ रुझान बढ़ेगा साथ ही क्षेत्र में बालिका नामांकन में वृद्धि होगी।
साइकिल वितरण प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक छुट्टन लाल ने बताया कि कक्षा 9 में अध्ययनरत 27 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरित की गई। इस अवसर पर बालिकाओं ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान शाला प्रभारी व्याख्याता वीरेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष गफ्फार खान, वार्ड पंच बनवारीलाल, पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा, जगदीश रेगर, रामजी लाल बेरवा, शाहरुख खान, हनुमान सिंह राजपूत, व्याख्याता भीम सिंह मीणा, वरिष्ठ अध्यापक सुरेश मीणा, राजेंद्र कुमार लिंबा, कल्पना शर्मा, राजाराम मीणा, जितेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, सुमेर सिंह मीणा, पंचायत सहायक बजरंग लाल कुम्हार, कैलाश शर्मा सहित कई ग्रामीण, विद्यार्थी एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।