150 लीटर तेल और 50 किलो सोन पपडी सीज
सवाई माधोपुर: दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सवाई माधोपुर में रविवार को कार्रवाई की गई है। सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेद्र सिंह, वेद प्रकाश पुर्वीया, बाबू लाल तागया व टीम द्वारा शेरपुर में सलीम किराना स्टोर से 150 लीटर कच्ची घानी सरसों तेल व शिवाड़ में हर्षित मिष्ठान्न भंडार से 50 किलो सोन पपडी मिलावट के संदेह में सीज की गई।
इसके अलावा शिवाड़ में नामा मिष्ठान्न भंडार से मावा मिठाई का सैम्पल, हरियाण मिष्ठान्न भण्डार से मावा बर्फी, जैन मिष्ठान्न भंडार से मावा मिठाई, बौंली में महारानी मिष्ठान्न भंडार से मावा बर्फी, अग्रवाल मिष्ठान्न भंडार से मावा मिठाई, मुकेश कचौरी भंडार से मावा मिठाई, बौंली में अग्रवाल मिष्ठान भंडार से मावा मिठाई, मुकेश कचौरी भंडार से मावा मिठाई, देव दूध डेयरी से मावा का सैंपल, श्री श्याम मावा भंडार से मावा एवं दूध का सैंपल, मंगल किराना स्टोर से हल्दी पाउडर, जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी का सैंपल, श्री श्याम बेकरी से रसगुल्ला का सैंपल लिया गया।
पिपलाई में प्रिंस किराना स्टोर से घी, बामनवास में जिंदल मिष्ठान्न भंडार से खीरमोहन, जैन किराना व जनरल स्टोर से बेसन लूज, गंगापुरसिटी में अग्रवाल सरसों तेल मिल से सरसों तेल, संगम मिल से सरसों के तेल के सैम्पल लिए गए।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर