Wednesday , 2 April 2025
Breaking News

आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 10 करोड़ 50 लाख रूपए लेन देन का मिला हिसाब

जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोटा के चार सटोरियों को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सटोरियों ने सवाई माधोपुर शहर में लग्जरी होटल में वीआईपी कमरे किराये से ले रखे थे। सटोरियों के पास से भारी मात्रा में सट्टा लगाने के उपकरण बरामद हुऐ हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के सुपरविजन में  वृत्ताधिकारी हेमेन्द्र शर्मा व थानाधिकारी कोतवाली राजवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अवै*ध धंधा जु*आ सट्टा, मादक पदार्थो की तस्क*री की रोकथाम एवं ह*थियार रखने वालों के विरूद्व लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अधिकतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

 

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ग्रीन वैली होटल से चार सटोरियों को पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाईटंस के मध्य मैच पर सट्टा लगाते हुए प्रकाश  ठाकुर पुत्र स्व. प्रदीप ठाकुर सिंधी निवासी मकान नंबर 12ए न्यु काॅलोनी, गुमानपुरा कोटा हाल मकान नंबर ए-33, त्रिवेणी आवास, बजरंग नगर, कोटा, हरीश त्रिकोटिया पुत्र इन्द्र कुमार त्रिकोटिया सिंधी निवासी मकान नंबर बी-29, त्रिवेणी आवास, बजरंग नगर, कोटा तथा लोकेश कुमार वनवानी पुत्र जगतराय वनवानी सिंधी निवासी मकान 316-ए बजरंग नगर, पुलिस लाइन के पास कोटा हाल किरायेदार त्रिवेणी आवास बोरखेडा कोटा एवं नितीन व्यास पुत्र देवकीनंदन व्यास निवासी लाडपुरा करबला पुलिस थाना रामपुरा कोतवाली कोटा को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया।

 

Big gang betting on IPL cricket matches busted in sawai madhopur

 

इनके पास से 12 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप , वाईस रिकोर्डर, मोबाइल कम्यूनिकेशन सिस्टम, 4 चार्जर, 2 रजिस्टर सहित अन्य उपकरण मिले। पुलिस की जांच से 23 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक सटोरियों से सट्टे का 10 करोड़ 50 लाख रूपये का लैपटॉप में हिसाब मिला है। 4 अप्रैल के मैच का 70 लाख रूपये का हिसाब मिला। सटोरियों ने पूछताछ मे बताया कि विक्की निवासी ब्यावर, भरत निवासी भीलवाड़ा इस सट्टा गिरोह के सरगना हैं।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर कम्पनी की तरह गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अपना-अपना कार्य विभाजन था, नितीन व्यास का कार्य रजिस्टर में इन्द्राज करना, हरिश का कार्य लैपटॉप चलाना, लोकेश का कार्य आउट गोईंग का कार्य व प्रकाश का कार्य भाव का बोलना, सटोरियों द्वारा फोन लाइन लेकर, इंटरनेट के जरीये संपर्क में रहकर विभिन्न मोबाइल फोनों व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की गई सिमों, लैपटॉप, स्पीकर, रजिस्टर, पैन इत्यादि का उपयोग कर क्रिकेट मैच पर सट्टे की लगाईवाली व खाईवाली कर लोगों के साथ बदनियती पूर्वक, बेइमानीपूर्वक आशय से छल करते हुए धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का कार्य कर रहे थे। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी मलारना डूंगर रामनाथ सिंह द्वारा किया जा रहा है। पुलिस की टीम में राजवीर सिंह थानाधिकारी कोतवाली, सियाराम, अवधेश, शिवपाल हैड कांस्टेबल, रामभजन कांस्टेबल, हेमन्त कांस्टेबल, दयाराम बुद्विप्रकाश कांस्टेबल, विजय कांस्टेबल, महेन्द्र हैड कांस्टेबल, राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल शामिल थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

Fire incident in a crops of wheat in baran

आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक

आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक     …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !