अज्ञात वाहन की ट्रक से युवक की मौ*त
सवाई माधोपुर: अज्ञात वाहन की ट्रक से युवक की हुई मौ*त, साथी हुआ घायल, बाइक पर घूमने निकले थे रूपनारायण मीणा और उसका दोस्त विकास, रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों हुए गंभीर घायल, दोनों घायलों को लाया गया सीएचसी बौंली, चिकित्सकों ने 25 वर्षीय रूपनारायण को कोई मृ*त घोषित, वहीं विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रैफर, सूचना पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, बौंली थाना क्षेत्र के भेड़ोली गांव का है मामला।