सड़क हा*दसे में फाइनेंस कर्मचारी की मौ*त
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर खंडार मार्ग पर हुआ सड़क हा*दसा, सड़क हा*दसे में केशव नगर निवासी विनय मित्तल की हुई मौ*त, फाइनेंस कंपनी में कार्यरत विनय मित्तल अपने साथ आशीष जैन के साथ जा रहे थे बाइक पर, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए आशीष जैन का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार, 2 मासूम बच्चों के पिता विनय मित्तल की मौ*त से परिवारजन सदमे में, परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल, सवाई माधोपुर जिले के समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद मित्तल के ज्येष्ठ पुत्र थे विनय, विनय मित्तल के निधन पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने जताया दुख।