लालसोट-कोटा हाईवे पर दो बाईकों में हुई आसने-सामने भिंडत
सवाई माधोपुर: लालसोट-कोटा हाईवे पर दो बाईकों में हुई आसने-सामने भिंडत, हा*दसे में बाइक सवार चार युवक हुए गंभीर रूप से घायल, निजी वाहनों से घायलों को पहुंचाया भाड़ौती सीएचसी, दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद किया डिस्चार्ज, वहीं हा*दसे में गंभीर घायल दयाराम और दिलखुश को किया जिला अस्पताल रैफर, दोनों घायल युवक है पीपल्दा निवासी, लालसोट-कोटा हाईवे के भाडौती मोड पर हुआ हा*दसा।