बाइक और कार में हुई भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
बाइक और कार में हुई भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मृतक मुकेश मीणा निवासी मांगरोल परिवार के साथ जा रहा था फुलवाड़ा, बाइक पर खुद के साथ ही सवार थे तीनों पत्नी, पुत्री और पुत्र, पुत्र की मौके पर ही हुई मौत, पिता की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, गंगापुर अस्पताल में घायल पत्नी एवं पुत्री का इलाज जारी, सूचना मिलने पर उदई मोड़ थाना प्रभारी गंभीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर, गंगापुर के वजीरपुर एवं मेडी गांव के बीच हुआ हादसा।