सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित पुराने ट्रक यूनियन चौराहे पर एक व्यक्ति की बाइक गायब होने की सूचना मिली।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ट्रक यूनियन चौराहे पर अपनी बाइक खड़ी करके चाय पी रहा था। कुछ देर बाद जब वह वापस जाने के लिए बाइक की ओर गया तो वहां उसे बाइक नहीं मिली। उसने अपनी बाइक इधर उधर ढूंढी और लोगों से भी मालूम किया परन्तु बाइक नहीं मिली। इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए।
काफी देर बाद जब वह हताश और परेशान हो कर रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने की ओर जाने लगा तो सामने से उसे अपनी बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसे देख कर उसके चेहरे पर चमक दौड़ पड़ी।
जानकारी करने पर पता चला कि एक व्यक्ति उसकी बाइक को अपनी समझ कर वहां से ले गया और जब पचिपल्या पहुंचा तो उसे एहसास हुआ कि यह किसी ओर की बाइक है। तब वह बाइक ले कर वापस ट्रक यूनियन चौराहे पर पहुंचा और माफ़ी-तलाफ़ी के बाद एक-दुसरे ने अपनी बाइक वापस ले कर राहत की साँस ली।
इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग हंसी मज़ाक करते हुए दिखे।