25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, 25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली लु*टेरी दुल्हन को किया गिर*फ्तार, लोगों को लाखों रुपयों का चुना लगाने वाली लु*टेरी दुल्हन अनुराधा को भोपाल से किया गिर*फ्तार, गत 3 मई को सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने दर्ज करवाया था मामला, 20 अप्रैल को हुई थी कोर्ट मैरिज, लेकिन 2 सप्ताह बाद है गहने और नकदी लु*टकर फ*रार हो गई थी अनुराधा, लु*टेरी दुल्हन को गिर*फ्तार करने के बाद गि*रोह की तलाश में जुटी पुलिस।