बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वयक समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रभान 19 मई को जिले के दौरे पर रहेगें।
मिली जानकारी के अनुसार डाॅ. चन्द्रभान 19 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक लेगें जिसमें वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की प्रगति की समीक्षा तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं नवीन कार्य योजना पर चर्चा की जायेगी। डाॅ. चन्द्रभान रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सवाई माधोपुर में करेगें तथा 20 मई को प्रातः जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।