भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के ऊपर हमला करने वाले समाजकंटको की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोटा प्रवास के दौरान तालेड़ा थाने के इलाके मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के काफिले को 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने आगे ट्रक लगाकर रोक लिया तथा अचानक गाड़ियों पर पथराव किया एवं प्रदेशाध्यक्ष के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। विगत दिनों रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस प्रकार के हमले करवाकर भाजपा की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
जिलाध्यक्ष मथुरिया ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया 16 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है और भाजपा कार्यकर्ताओ पर हमला करवाकर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रहे है साथ हमलावरों को सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों का सरंक्षण भी प्राप्त है। ऐसे लोगों की जल्द गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसके लिए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालो मे भाजपा जिला महामंत्री लोकेन्द्र आचार्य, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र राठौड़, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधुमुकुल चतुर्वेदी सहित सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।