Tuesday , 8 April 2025

भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस में “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान की दी जानकारी

जीपी वर्मा हुए भाजपा में शामिल

कांग्रेस सरकार की विफलता, महिला अत्याचार, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार एवं जंगलराज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच उजागर करने के लिए नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत की। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के “नहीं सहेगा राजस्थान अभियान” को लेकर जिला सवाई माधोपुर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनापुरिया और जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने मीडिया को अभियान की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष जौनापुरिया ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में सरकार ने सिर्फ होटलों में रहकर जनता को पागल बनाया है, भ्रष्टता की सीमा पार कर चुकी कांग्रेस सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए दिनों दिन थोथी घोषणाएं कर रही है जिनका जमीनी स्तर पर कोई क्रियान्वन नहीं है।

 

जौनापुरिया ने कहा इस सरकार के राज में ना महिलाएं सुरक्षित है ना बालिकाएं हर रोज राजस्थान में रेप की घटनाएं होती है जिससे राजस्थान में जंगलराज बना हुआ है। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला उत्पीडन और भ्रष्टता अपनाने वाली नकारा सरकार साबित हुई है। जनता ने जो भरोसा कर के इनको राज सौंपा है उस पर ये 10 प्रतिशत भी काम नहीं कर पाए, इन्होंने राजस्थान में हिंदुओं पर अत्याचार किया और जनता को झूठी घोषणाओं में फंसाकर पागल बनाया है।

 

Information about Nahi Sahega Rajasthan campaign given in BJP's press conference

 

जिलाध्यक्ष दीक्षित ने जिले के विधायकों पर भी अवैध बजरी खनन का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि स्थानीय सत्ताधारी लोग अपने पावर का नाजायज फायदा उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन जनता अब समझ चुकी है आने वाले चुनावों में कांग्रेस को जनता जड़ से खत्म कर देगी और भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा में भेजेगी। प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष जौनापुरिया और जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने पूर्व रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी जीपी वर्मा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

 

नवनियुक्त सदस्य जीपी वर्मा ने उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया और पार्टी की विचारधारा में शामिल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया, वीरेंद्र सिंह भाया, राजवीर सिंह, हरिओम गर्ग, खंडार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, कमल सिंह मीणा, मीरा सैनी, हरिप्रसाद गुप्ता, अल्का शर्मा, दीनदयाल अग्रवाल, कमलेश जैलिया, महेन्द्र दीक्षित, आकाश भारद्वाज, मुरली गौतम, लाखन मीणा, प्रीतम चौधरी, कपिल जैन, पंकज जैन, तनवीर अहमद, विजय मीणा, मनोज बैरवा, मंजीत सिंह, नीलकमल जैन, रामपाल बालोत, मुकेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Chief Executive Officer Budania took Bisuka meeting in sawai madhopur

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुड़ानिया ने ली बीसुका बैठक

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी …

Gangapurc city police sawai madhopur news 06 April 25

27.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा

30.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: गंगापुर …

Police Sawai Madhopur News 06 April 25

अ*वैध श*राब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को पकड़ा

अ*वैध श*राब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को पकड़ा       सवाई माधोपुर: …

Soorwal Police Sawai Madhopur News 06 April 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना …

Batoda Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बाटोदा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

बाटोदा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा       सवाई माधोपुर: बाटोदा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !