पूर्व विधायक स्व. कुंजी लाल मीणा पर वर्तमान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा द्वारा तथाकथित तौर पर आपत्तिजनक सार्वजनिक टिप्पणी करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड के करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में विधायक इंदिरा मीणा का पुतला फूंक कर विरोध जताया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान बामनवास विधानसभा क्षेत्र की विधायक इंदिरा मीणा द्वारा बौंली क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में तथाकथित तौर पर पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता एवं सांसद विधायक रहे कुंजीलाल मीणा के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर आपत्तिजनक में अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद से ही लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध में अभियान चलाया जा रहा है।
आज मंडल अध्यक्ष रामचरण बोहरा सहित एक दर्जन ग्राम पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक इंदिरा मीणा का पुतला दहन कर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की मांग की है।