गंगापुर सिटी में दो दिन पूर्व लोकर्पण किये गये सुलभ काॅम्पलेक्स की अनावरण पट्टीका पर शनिवार रात्रि असामाजिक तत्वों ने काले एवं लाल रंग से कालिख पोत दी साथ ही पट्टिका को तोड़ने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों को पट्टीका पर कालिख दिखाई देने पर आसपास के सैकड़ों पंच पटेल भाजपा पदाधिकारी एवं पार्षद इकट्ठे हो गए। पुलिस थाने पर सूचना दी गई साथ ही पंच पटेलों के द्वारा मौके पर ही कालिख पोती गई पट्टी ऊपर से पेट्रोल एवं केमिकल से साफ सफाई की गई। पुलिसकर्मियों ने भी मौका मुआयना किया साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की।
उसके पश्चात भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के आवास पर पहुंचकर के घटनाक्रम से अवगत कराते हुए गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि दो दिन पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कांपलेक्स का उद्घाटन करना और एक दिन बाद में ही पट्टिका पर राजनैतिक द्वेषतापूर्ण असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतना बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सुलभ कॉन्पलेक्स का उद्घाटन 22 जनवरी शुक्रवार को मुख्य अतिथि टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व विधायक मानसिंह, पार्षद रुकमणी देवी एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया था।