विश्व भर में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। जिले में आज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सवाई माधोपुर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा योग शिविर करवाया गया और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा शर्मा, पूर्व सभापति गीता सैनी, विमला शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष मथुरिया, सविता पांडे, सीमा गौत्तम, और कनक लता शर्मा सहित कई महिलाएं उपस्थित रही साथ ही योग शिविर में योगाचार्य द्वारा प्राणायाम एवं आसन का अभ्यास करवाया गया।