भाजपा महिला मोर्चा की जिला संयोजक पूर्व पार्षद अल्का शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रेप आदि निंदनीय घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। महिला मोर्चा नेताओं ने बताया कि बीती रात अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली जी पर प्राणघातक हमला प्रदेश में कानून व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। यह हमला निंदनीय है। ज्ञापन में कहा कि राजस्थान में कोई भूखा नहीं है, पर सच्चाई ये है कि राजस्थान में भूख के बदले अस्मत जा रही है। गर्भवती महिला को रोटी का लालच देकर, लॉक-डाउन और नाकाबंदी के बीच सड़क पर दौड़ती एम्बुलेंस में बलात्कार का घिनौना काम केवल और केवल राज्य सरकार और कानून-व्यवस्था की लापरवाही के कारण हुआ है।
साथ ही हुरड़ा तहसील भीलवाड़ा में तहसीलदार स्वाती झा जिन्हें विधायक रामलाल जाट द्वारा तु तड़ाक की व अभ्रदता कर तुरंत एपीओ की जाने की भाजपा महिला मोर्चा निंदा करती हैं और सभी घटनाओं को संज्ञान में ले और प्रदेश को संभाले नाकि केंद्र सरकार को नीचा दिखाने में अपना समय निकालें। इस अवसर पर गीता सैनी, संतोष मथुरिया, कृष्णा गुप्ता, आशा शर्मा आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित रही।