कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मकान पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगद राशि बरामद हुई जिसके विरोध मे भाजपा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों ने सांसद धीरज साहू का पुतला जलाया।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सांसद साहू के पास नगद भ्रष्टाचार की काली कमाई पकड़ी गईं है। जिस पर कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी बिल्कुल मौन है।
जिसके विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों ने बजरिया स्थित टोंक बस स्टैंड पर पुतला जलाया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, महामंत्री आकाश भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष प्रणव गौतम, अजय बसवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, पंडित लालचंद गौतम, चेतन शर्मा, गोपाल चाहर, बिंदु गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश धाकड़, भुवनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।