
बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार भाजपा शहर मण्डल सवाई माधोपुर द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विद्युत विभाग द्वारा बत्ती गुल योजना के तहत अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मण्डल स्थित दोनों जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। मण्डल के महामंत्री मनीष जैन ने बताया कि भाजपा शहर मण्डल सवाई माधोपुर द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ शहर स्थित रामद्वारा के पास जीएसएस पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा कागजों में एक घण्टे की बिजली कटौती के आदेश जारी किये जाते हैं लेकिन अधिकारी उसे 8 से 10 घंटेकाटी जाती है अधिकारियों से पुछने पर शटडाउन व लोडसेटिंग का बहाना बनाया जाता है। जिससे इस भीषण गर्मी में आम जनता परेशान होती है। इस गर्मी के मौसम में बिजली ही एक राहत प्रदान करने का विकल्प है उसे भी यह कांग्रेस सही 24 घंटे उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार बिजली कटौती ऐसे वक्त पर की जाती है जब शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति होती है जिससे आम जनता को जलापूर्ति से भी वंचित रहना पड़ता है।

मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा इस भीषण गर्मी में मौसमी बिमारियों का प्रकोप है व विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है। सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती से मरीजों व विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मण्डल महामंत्री मनीष जैन ने बताया कि इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सभी ने मिलकर वहां उपस्थित कर्मचारी को सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राठौड़, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चैधरी मण्डल महामंत्री मनीष जैन, मनीष माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रमेश चन्द जैन, मंत्री प्रेमप्रकाश पाराशर, पप्पू पटोना, सुरेन्द्र सैनी, रवि शर्मा, गिरधारी सिंघाडिया, विक्की शर्मा, गोपाल नामा, शम्भू सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार भाजपा शहर मण्डल सवाई माधोपुर द्वारा सर्किट हाउस स्थित जीएसएस पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल के नेतृत्व में भी बिजली कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जीएसएस के बाहर बैठकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। मण्डल उपाध्यक्ष चन्दन सिंह नरूका व प्रशांत भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, मण्डल उपाध्यक्ष चन्दन सिंह नरूका व प्रशांत भारद्वाज, शक्ति केन्द्र संयोजक रामकिशन शुक्ला, एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मीणा, सीताराम शुक्ला, रामपाल बालोत, आयूब खान, पार्षद नवल अग्रवाल, मुकेश योगी, दिलीप जागा और दीपक चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।