भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। जिला मीडिया प्रकोष्ठ भाजपा के दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि सैकड़ों समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद के पास पीएनबी बिल्डिंग, मानटाउन से जुलुस के रुप में डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा को जेड़ प्लस सुरक्षा प्रदान करने व धमकी देने वाले तथा षड़यंत्र में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के नारों के साथ पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर देर तक नारेबाजी की तथा 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर किरोड़ी लाल मीणा को जेड़ प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने तथा धमकी की उच्च स्तरिय जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिले भर के सर्व समाज की और से दिये ज्ञापन में मीणा को आम जनता के बीच रहकर दुख दर्द दूर कराने वाला नेता बताकर भविष्य में भी आम जनता के बीच बने रहने के लिये कड़ी सुरक्षा के सारे के लिखे जेड़ प्लस सुरक्षा की पुरजौर मांग की है।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा पूर्व जिला महामंत्री विनोद चौधरी, पूर्व उपसभापति राजेश गोयल, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी (प्रकोष्ठ) दीनदयाल मथुरिया, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, लालचन्द गौत्तम, डी डी मीणा, रामहरि चौधरी, राजेन्द्र सिंह नरुका, डीके मीणा, संजय सिकरवार और दुर्गादत्त सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।