Tuesday , 20 May 2025

भाजपाइयों ने कांग्रेस के बजट को बताया केवल झूठी घोषणा

कांग्रेस का बजट केवल झूठी घोषणा – भाजपा

 

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट केवल झूठी घोषणा है। भाजपा जिलाध्यक्ष भरतलाल मथुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर बार बजट पेश करना मतलब झूठी घोषणाएं करना है। क्योकि पूर्व की जो घोषणाएं कांग्रेस सरकार ने की वो अभी तक भी पूरी नहीं  हुई। भाजपा के जिला संगठन प्रभारी नारायण मीणा ने आरोप लगया कि सरकार को तीन वर्ष से ज्यादा होने पर अभी तक एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ। पिछले बजट घोषणा मे युवा बेरोजगारों के लिए कांग्रेस सरकार ने कहा कि हम इनको 3500 रुपये भत्ता देंगे लेकिन आज तक भी ये इनके वादे पर खरे नहीं उतरे और युवाओं से झूठे झांसे दे देकर उनसे भत्ते के ऑनलाइन फॉर्म भरवाते रहे।

 

 

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजट पेश करना सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उन घोषणाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना भी आवश्यक है। साथ ही भाजपा के जिला महामंत्री लोकेन्द्र आचार्य, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, भवानी मीणा, कमल मीणा, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, बलवीर सिंह सहित युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुरली गौतम, मंडल अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, एससी मोर्चा जिला महामंत्री योगेंद्र चौहान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा तनवीर अहमद ने कांग्रेस को युवा विरोधी सरकार बताते हुए बजट को युवा, किसान, महिलाओं के लिए निराशाजनक वाला बजट बताया है।

 

BJP workers said that Congress budget only false announcement

आम आदमी के सपनों का साकार करने वाला बजट – कांग्रेस

जिला कांग्रेस ने राज्य की गहलोत सरकार की ओर से बुधवार को पेश किये गए बजट को आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला बताते हुए आशा व्यक्त की है कि ये बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेगा साथ ही कृषि एवं इससे सम्बन्धित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पहली बार अलग से किसान बजट पेश करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा ने बजट प्रस्तावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीमित वित्तीय संसाधनों एवं कोरोना महामारी से जूझने के बाबजूद भी अपने कुशल वित्तीय प्रबंधों के दम पर बजट प्रावधानों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं, कर्मचारियों, विधार्थियों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर उन्हें राहत प्रदान की है।

 

 

बजट में जहां कोई नया कर नहीं लगाया गया है वहीं कोरोना के कारण भारी नुकसान उठाने वाले पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया जाना सराहनीय कदम है। बजट प्रस्तावों से राजस्थान में विकास को नई गति मिलेगी साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होने से युवाओं और बेरोजगारों को राहत मिल सकेगी। शर्मा ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में रणथंभौर में रोप वे बनाने, पर्यटन स्थलों को विकसित किये जाने, पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिए जाने सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए की गई अनेक बजट घोषणाएं निसंदेह स्वागत योग्य है। जिनसे सवाई माधोपुर जिला विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !