भाजपा द्वारा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ सम्पूर्ण राजस्थान में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे “हल्ला-बोल” कार्यक्रम के तहत जिला भाजपा संगठन की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. भरत लाल मथुरिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला प्रवक्ता दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि कोरोना काल खण्ड के आठ माह के बिजली के बिल माफ करने, फ्यूल सरचार्ज, सेंस चार्ज वापस लेने, बढ़ाये गये बिजली पर स्थायी शुल्क वापस लेने, किसानों के बिजली बिलों पर पूर्व सरकार द्वारा जारी सब्सिडी पुनः शुरु करने, बढ़ते दलित उत्पीड़न व महिला अत्याचार पर लगाम कसने, लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही बहाल करने, डीजल पेट्रोल पर सर्वाधिक वेट को दस प्रतिशत कम करने, चुनावी वादेनुसार सभी किसानों के कर्जे तुरन्त माफ कराने व सभी बेरोजगारों को 3500 रूपये प्रति माह तुरन्त भत्ता शुरु कराने, जिलेभर में अवैद्य बजरी खनन पर प्रभावी रोक लगाने तथा सरेआम चालू सट्टे, चरस-अफीम-गांजे की अवैद्य बिक्री बंद कराने, जिले में ठप पड़े रोड़ कार्यों सहित सभी विकास कार्य चालू कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर खण्डार के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा, जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, हरिओम गर्ग, गीता सैनी, जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, हरिकेश मीणा, पूर्व जिला प्रमुख प्रहलाद मथुरिया, पृथ्वीराज मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह भाया, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, ओम प्रकाश ढंगोरिया, सत्यनारायण धाकड़, मण्डल अध्यक्ष बामनवास रामचरण बोहरा, बजरिया अनिल शर्मा, स.मा. शहर श्रीचरण महावर, महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि संतोष मथुरिया, बामनवास पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा, पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौर, लालचन्द्र गौत्तम, दुर्गादत्त सैनी, संजय सिकरवार, चम्पा लाल मीणा, खेमराज सिंह, भाजयुमो जिला महांमंत्री मुकेश शर्मा, मंजू राय, सीताराम महावर, प्रीतम चौधरी, हनुमान डेकवा, भरत शर्मा, रमेश बैरवा सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुंह पर मास्क व सोशियल दूरी का पालन करते हुए शामिल रहे।
इससे पूर्व अम्बेडकर सर्किल पर इकठ्ठै होकर जूलुस के रुप में नारेबाजी के साथ सब जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां गेट पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ तथा बिजली के बिल माफ करने व सभी प्रकार के वाहियात शुल्क समाप्त करने पर जमकर नारेबाजी की।
शांति की अपील के साथ गेट खोलने पर अन्दर पहुचकर पांच सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधि मण्डल जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. भरत मथुरिया के साथ प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, पूर्व विधायक मानसिहं गुर्जर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।