नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 5 में संपन्न हुए उपचुनाव के परिणामों में भाजपा ने अपनी जीत हासिल की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिंदा चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 373 मत से हराया है और जीत हासिल की है।
जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई दी और खुशी जाहिर करते हुए वार्डवासियों का आभार जताया। इस दौरान अमित चौधरी, शेट्टी जैन, रमेश बैरवा, नीरज मीणा, रवि चौधरी, चंचल सैनी, महावीर चौधरी, प्रीतम चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।