युवा दिवस पर आज गुरुवार को सेवा भारती के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए। सेवा भारती के स्वयंसेवक भवानी सिंह मीना ने बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभाग प्रचारक मुकेश कुमार के नेतृत्व में कंबल वितरण का कार्य किया गया। जिसके तहत मानटाउन क्लब, पुलिस लाइन, रीको एरिया एवं कलेक्ट्रेट के सामने आदि स्थानों पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे गाडियां लोहार एवं अन्य जरुरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए।
इस दौरान उनके द्वारा युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानन्द को याद किया गया। विभाग प्रचारक ने कहा कि विवेकानन्द जी ने नर सेवा ही नारायण सेवा है, की बात कहीं थी, अगर ईश्वर को प्राप्त करना है तो नर सेवा से बेहतर माध्यम कोई नहीं। स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कम उम्र में पूरे विश्व में भारत की संस्कृति को शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर सेवा भारती के स्वयंसेवक एवं समाजसेवी भवानी सिंह मीना, रामप्रसाद, सुरेन्द्र शर्मा, दामोदर सैनी, नरेंद्र मोहन, देवेन्द्र सैनी, ओमप्रकाश चौपड़ा, अजय शर्मा, राजेंद्र, अंकित, विक्की एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।