ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग बौंली में एक बैठक का आयोजन एसबीआई बैंक के पास स्थित कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संतोष स्वामी की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष स्वामी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही। बैठक को ओबीसी विभाग के सवाई माधोपुर देहात ब्लाक अध्यक्ष आसिफ खान खलीफा, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर सैनी, बौंली ब्लाक अध्यक्ष हंसराज सैनी, उप प्रमुख शिवपाल सैनी ने संबोधित किया।
इस दौरान बोंली ब्लॉक में कार्यकारिणी के गठन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं मई माह में आयोजित होने वाली मोटरसाइकिल रैली की व्यवस्था हेतु भी चर्चा की गई। इस मौके पर बैठक में मुकुट बिहारी गुर्जर, भरत लाल गुर्जर, रामराज मीणा, बंटी मीणा, भरत लाल गुर्जर, दयाराम डोई, गणेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।