सांख्यिकी विभाग सवाई माधोपुर के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर महावर ने आज बुधवार को ग्राम पंचायत पचीपल्या एवं रामड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित रजिस्टर एवं दस्तावेजों की जांच की। ग्राम विकास अधिकारी पचीपल्या मुकेश कुमार मीना ने संबंधित कार्यो के बारे में अवगत करवाया। एक जनवरी, 2024 से 8 मई, 2024 तक जन्म के 9 प्रमाण पत्र में से 2 के दस्तावेज नहीं मिले एवं न ही जन्म रजिस्टर में इंद्राज किया गया। वहीं मृ*त्यु के 6 प्रमाण पत्र में से 2 मृ*त्यु प्रमाण पत्रों का न तो रजिस्टर में इद्राज किया गया और न ही दस्तावेज मिले, विवाह के 4 प्रमाण पत्रों में से 2 के दस्तावेज अधूरे पाये गये, कार्यालय मेें रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु पंजीयन बोर्ड भी लगा हुआ नहीं मिला एवं जन्म, मृत्यु व विवाह रजिस्टरों में एन्ट्री पूर्व वर्ष 2023 में ही की जा रही है जबकी 1 जनवरी, 2024 से वर्ष चेंज करके इन्द्राज करना था।
रजिस्ट्रार कार्यालय रामडी का किया निरीक्षण:- ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने रजिस्ट्रार कार्यालय रामडी का निरीक्षण किया। इस दौरान पहचान पोर्टल के अनुसार ही रिकॉर्ड एवं रजिस्टर सही पाये गये लेकिन कार्यालय के बाहर रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु पंजीयन बोर्ड भी लगा हुआ नहीं मिला। उन्होंने बताया की निरीक्षण रिर्पोट उच्च अधिकारीयों को प्रेषित कर दी गयी है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के साथ में मनोज कुमार मीना संगणक भी मौजूद थे।