जिला अग्रवाल महिला मण्डल, जिला अग्रवाल युवा मण्डल, अग्रवाल समाज मानटाउन, अग्रवाल महिला मण्डल मानटाउन, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सयुंक्त तत्वाधान में कोर एकेडमी बाल मंदिर काॅलानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गया। युवा जिला अध्यक्ष पंकज, पदम, कमलेश गर्ग द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस मौके पर रक्तदान शिविर में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, जिसके तहत कुल 61 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल की जिला अध्यक्ष नीलम गोयल ने बताया कि ब्लड बैंक की जरूरत पूरी हो जाने की वजह से काफी लोगों को वापस भी भेजना पड़ा। कार्यक्रम में जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष यूआईटी द्वारा लोगों को रक्तदान का महत्व बताया। साथ की कार्यक्रम में शिवदयाल अध्यक्ष मानटाउन, अन्नु अग्रवाल अध्यक्ष महिला मंडल, पंकज जैन अध्यक्ष युवा मंडल, रामप्रताप सिंह, दीपिका सिंह, सपना गोयल, रानी गर्ग, चित्रा गर्ग, अनिता गुप्ता, मधु गोयल डॉ. पल्लवी, सुनीता गर्ग, डॉ. एजाज फातिया, डॉ. निशांत, सहित कई लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर शिविर को कामयाब बनाया किया।