नो मोर पेन ग्रुप सवाई माधोपुर व रक्तदान महा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्रुप के सक्रिय सदस्य हनुमान चौधरी सुरेली के जन्मदिन पर डिफेंस फाइटर एकेडमिक स्कूल निवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
हनुमान चौधरी ने बताया कि शिविर में 74 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर प्रदीप नेमिया ने कहा कि रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है। राकमकेश पीपलवाड़ा ने कहा रक्तदान को जीवन का नियम बनाइए। मानव कल्याण कार्य में उत्साह और निश्चय अपनाइये। पवन जागा ने कहा, रक्तदान करें जीवन बचाएं। रक्तदान शिविर में अनिल जाट, पवन जागा, रिंकू खंगार, मुकेश जागा, बलराम, भरत, नंदकिशोर, मायाराम, आशु जाट, रकमकेश पीपलवाड़ा का सराहनीय सहयोग रहा।