सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम सेलू निवासी नेक दिल इंसान स्वर्गीय दामोदर मीना सुपुत्र भरतलाल मीना (धनावत ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक) की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को समस्त ग्रामवासी एवं मित्रों के सहयोग से सेलू में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोज किया गया। इसमें ग्राम सेलू के युवामंडल ने रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया।
जिसमें सर्वसमाज के सहयोग से लोगों ने 221 यूनिट रक्तदान कर जनसेवा का संकल्प लिया। इस शिविर खास बात ये देखने को मिली कि गांव के युवा एवं बुजुर्ग महिलाओं ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई। शिविर में लगभग 350 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमे लगभग 50 महिलाएं शामिल रही। इस शिविर में 21 महिलाओं ने अपना रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। गांव के बड़े बुजुर्गों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।