सवाई माधोपुर के प्रमुख व्यापारी वह समाजसेवी स्वर्गीय लादूराम कचौलिया की पुण्यस्मृति में कचौलिया परिवार, भारत विकास परिषद मानटाउन व लक्ष्यराज फाउंडेशन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक नितिन कचोलिया ने बताया की रक्तदान शिविर में कुल 69 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर प्रभारी महेंद्र कचोलिया ने कहा रक्तदान देकर किसी मरते को बचा सकते हैं, इस कार्य से तुम कितने जीवन संवार सकते हो।
सवाई माधोपुर के प्रमुख दवा व्यवसाई व लादूराम के पुत्र मनोज कचोलिया ने कहा की एक रक्तदान तीन जीवन बचाता है। वहीं संजय कचोलिया ने कहा की देश में रक्तदान का अलख जगाओ। अनगिनत दुआएं आशीर्वाद पाओ। माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष टिंकू कचोलिया ने कहा “आपका रक्त दूसरों का जीवन है।” शिविर में रक्तदान करने आए रणथंभौर होटल ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभय माहेश्वरी ने आगामी एक विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का संकल्प किया।
रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गोयल, सचिव रामप्रताप सिंह चौहान, मातृशक्ति जिला संयोजिका दीपिका सिंह चौहान, रक्तदान जागृति के राजकुमार दोसाया व महावीर सिंघल और सुनीता सिंघल ने रक्तदान शिविर में उल्लेखनीय सहयोग किया। कचोलिया परिवार से परेश माहेश्वरी, विजय कचोलिया, हरीश माहेश्वरी, अनीश माहेश्वरी ने रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का अभिनंदन किया।
रणतभंवर चैरिटेबल ट्रस्ट के केशव चौधरी, विष्णु गुप्ता, केशव गुप्ता ने रक्तदान शिविर के लिए कचोलिया परिवार को बधाई दी। भारत विकास परिषद हम्मीर के मूलचंद नागर और नो मोर पेन के पिंटू सिंह मीणा ने आवाहन किया की गांव-गांव पहल करो रक्तदान में सहयोग करो।