रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
श्री लक्ष्यराज फाउंडेशन सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आज गुरुवार को भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम त्रिनेत्र गणेश जी के दीप प्रज्वलित कर शिविर कि शुरुआत कि गई। रक्तदान शिविर में कुल 75 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री लक्ष्यराज फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह राजावत, शिविर प्रभारी रामप्रताप सिंह, सह प्रभारी दीपिका सिंह, राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया, खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, विनोद यादव, दिनेश हाड़ा, मुकेश सैनी, रोशन सैनी और बीसी गुर्जर आदि उपस्थित रहे।