स्वर्गीय डॉ. रेखा शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आज सोमवार को संजीवनी हॉस्पिटल सवाई माधोपुर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अस्पताल निदेशक डॉ. एल. एन. शर्मा एवं डॉ. मृदुला शर्मा ने दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि कर आरम्भ किया। डॉ. संदीप शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय रेखा शर्मा को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ. संदीप शर्मा ने बताया की रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्तदान एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान हुआ।
अधिकतर रक्तदाताओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया है। शिविर का मकसद “हंसते-हंसते कीजिए रक्तदान का काम ताकि जिंदगियों और सुखियों को मिल सके जीवन का आराम” है। रक्तदान शिविर में रक्तदान जागृति, नो मोर पेन ग्रुप , जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति और जय भीम रक्तदाता सेवा संस्थान का सहयोग रहा। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप एक बैग और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय डॉ. रेखा शर्मा की पुत्री यशस्वी शर्मा ने रक्तदाताओं के लिए संदेश दिया कि रक्तदान करके आप किसी का जीवन बचा सकते हैं।