समाज सेविका दीपिका के जन्मदिन पर आज रविवार को ब्लड बैंक सवाई माधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। श्री लक्ष्यराज फाउंडेशन के रामप्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की रक्तदाता समाज सेवा मानवहित महिलाओं सशक्तीकरण के लिये समर्पित दीपिका सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सवाईमाधोपुर में किया गया। जिसमें 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महिलाओं का रक्तदान के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।
रक्तदाताओं में बनवारी मथुरिया, डॉ. अश्वनी सक्सेना, अनिल बंसल, भोला, चेतन, चंदू, शैलू बना, मोनू, दिवाकर, विजय, राजेश, भूपेश, पवन, भृगु, गोलू, शैलेन्द्र, दीपक, लखन मीना, शिमला, संतोष जैन आदि ने रक्तदान कर जागरूक किया। इस दौरान आर्या कौशल्या श्यामारानी, शानू, डॉ. पल्लवी, डॉ. प्रियंका, डॉ. रेखा, डॉ. फातिमा, संगीता, आशा कौशिक, हरी प्रसाद, अवधेश शर्मा, रत्नाकर गोयल, मनोज जैन, नरेश, रोशन, पप्पू, बृजवासी मधु उपस्थित रहे।