सवाई माधोपुर:- मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वावधान में स्व. महेंद्र सूरवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरवाल में किया गया। संस्थान के महामंत्री राकेश कुमार मीणा उर्फ विनोद दुब्बी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष शिवलाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष भवानी सिंह मीणा एवं धर्मेंद्र सूरवाल ने स्व. महेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।
शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। शिविर में मेडिकल टीम ने उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का पालन किया। सैकड़ों युवाओ ने शिविर में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। सूरवाल निवासी धर्मेंद्र मीणा के द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए सफेद साफ़ी, माला, फल, कॉफ़ी आदि की व्यवस्था की गई। संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य सुवालाल मीणा, किरोड़ी भैसखेड़ा, दिनेश बैसला, बृजेश धनोली, भरतलाल कोशाली, गोगा जड़ावता आदि कई युवाओं ने शिविर की व्यवस्था देखी।
संस्थान के सदस्यों द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशाल रक्तदान शिविर में सूरवाल, मैंनपूरा, कोशाली, भैसखेड़ा, गौठडा, चकेरी, बिंनजारी, ठैकडा, उखलाना, उदयपूरियां, कुश्तला, हिंदवाड, चौथ का बरवाड़ा, खंडार, सवाई माधोपुर शहर आदि विभिन्न स्थानों से स्वेच्छा से रक्तदान करने युवा पहुंचे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र सूरवाल ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704