सवाई माधोपुर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से 84वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खंड़ार उपखंड के तलावड़ा गांव के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त को आयोजित होगा। ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि 13 अगस्त शनिवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रामावतार सुआ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सती माता मंदिर ग्राम तलावड़ा खडार में आयोजित होगा।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण का कार्य किया जाएगा। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को डोनर कार्ड, स्मृति चिन्ह व प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार