उपखंड मुख्यालय मलारना डूंगर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर
समाज के लिए मिसाल बन चुके हजारों लोगों को रक्त देकर जीवन देने वाले रक्तदाता-जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर की कार्यशैली का हर कोई कायल है। ग्रुप के सदस्य सवाई माधोपुर जिले में ही नहीं जिले से बाहर भी जरुरत पड़ने पर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने हेतु 24 घंटे तत्पर रहते हैं। यही नहीं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से किसी भी ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान उपलब्ध करवाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है।
विभिन्न जगहों पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित कर संग्रहित रक्त को सभी ब्लड बैंकों को समान रूप से समर्पित किया जाता है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालुराम मीना ने आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है इसलिए ग्रुप द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इसमें रक्तदाता ग्रुप वे ग्राम पचांयत मलारना डूंगर के संयुक्त तत्वावधान में 31 जुलाई 2022 रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का 81वां कैम्प आयोजित किया जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कालूराम मीना ने बताया की 31 जुलाई 2022 रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान करने से पूर्व डोनर की चिकित्सक के द्वारा जांच की जाएगी।
सम्पूर्ण रूप से जांच में फीट पाए जाने पर ही डोनर से रक्तदान करवाया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तवीरों को ग्रुप की ओर से प्रशस्ति पत्र व टी शर्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। पिछले सात दिनों से ग्रुप के सभी सदस्य शिविर की तैयारी में लगे हुए है, लोगों को घर-घर जाकर रक्तदान के प्रति प्रेरित कर रहे है।
अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। उनके द्वारा किडनी स्टोन, किडनी मे गांठे, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थाइराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 17 जुलाई 2022
रविवार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872