जिले के निकटवर्ती टोंक शहीदाबाद गांव की बहन गोली मीना जो 5 जुलाई को शाम को अज्ञात बाइक से गांव में एक्सीडेंट हो जाने के कारण 6 जुलाई को सवाई माधोपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप संचालक एमपी गंभीरा ने बताया कि चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन के लिए ब्लड की आवश्यकता बताने पर जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो ग्रुप कांर्डिनेटर रक्तवीर धर्मेंद्र बलरिया के साथ विकास खेड़ली ने तुरन्त चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया।
एमपी गंभीरा ने बताया कि ग्रुप अब तक 27 रक्तदान शिविर के माध्यम से एवं डोनर भेजकर सैकड़ों लोगों को नया जीवनदान दिलवा चुके है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप राजस्थान के सभी जिलों में अपनी सेवाएं देकर नई मिसाल पेस कर रहा है। राजस्थान के अलावा ये ग्रुप मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहा है।