अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वाधान में आगामी 23 जुलाई, रविवार को सम्पूर्ण भारत वर्ष में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में माथुर वैश्य शाखासभा खण्डार द्वारा माथुर वैश्य धर्मशाला खण्डार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। 23 जुलाई को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए खंडार में विशाल रक्तदान जन जागृति रैली को पंचायत समिति डायरेक्टर सुनीता मथुरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवदयाल मथुरिया, मंडल मंत्री बनवारी मथुरिया, शाखा सभा कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद झोपड़िया, मंत्री नारायण प्रसाद मथुरिया, रक्तदान प्रभारी महेश कुमार, मण्डल सह प्रभारी बृशभानू मथुरिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चेचुड़िया, गोविन्द प्रसाद एडवोकेट, रमेश चंद मथुरिया, मुकुट बिहारी झोपड़िया, भागीरथ चेचुडिया सेवानंद, विवेक गुप्ता, गोविन्द करीरा, कुलदीप क्यारदा, विद्यालयों से जुगल किशोर शर्मा, विकास कुमार, कमलेश शर्मा, बुद्धि प्रकाश वैष्णव, राजेंद्र प्रसाद, योगेश गौत्तम, मुकेश प्रजापति, शुभम मथुरिया, रिंकू शर्मा, गिर्राज मथुरिया अपने-अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार, आईएस पैरामाउन्ट गुरुकुल विद्यादायिनी गणेश आदर्श विद्या मंदिर, माथुर वैश्य शिक्षण संस्थान महर्षि विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली सुबह 11:00 बजे रामलीला मैदान खंडार से रवाना होकर सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, तहसील, ग्राम पंचायत के सामने होते हुए शुक्ला चौराहे होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार पर रैली का समापन हुआ। रैली में रक्तदान जाग्रति रथ रक्तदान जागरूकता के सन्देश के साथ चल रहा था।