श्रीलक्ष्यराज फाउंडेशन की दीपिका सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल ओर विवाहों का व्यस्ततम समय में भी रक्तसेवकों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान जागृति के रामप्रताप सिंह चौहान की सूचना पर भरत जोधपुर स्वीट होम, राहुल मित्तल, प्रिंस आदि ने भोला शंकर के साथ ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। इसमें ब्लड बैंक के दिलीप ने सहयोग किया। चौहान ने विकट परिस्थितियों में रक्त सेवाएं देने वाले रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।