खाली प्लॉट में बजरी डालने को लेकर 2 पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
खाली प्लॉट में बजरी डालने को लेकर 2 पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दोनों गुटों के बीच चले जमकर चले लाठी, डंडे, चाकू, दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, 1 पक्ष के 4 घायलों को लाया गया मलारना डूंगर सीएचसी, 1 घायल की हालत बताई जा रही नासाज, गंभीर घायल को किया जिला अस्पताल रैफर, सूचना मिलने पर मलारना डूंगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के बहतेड़ गांव का है मामला।