जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में करवाया भर्ती, खेत से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा, 2 परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे, अमरगढ़ चौकी गांव का है मामला।
“राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर पर विशाल निःशुल्क होम्योपैथिक एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर कल”
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर सवाई माधोपुर पर अब फिजियोथेरेपी के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा द्वारा फिजियोथेरेपी द्वारा लकवा, चेहरे का लकवा, घुटने व कंधों का दर्द, गर्दन का दर्द, कमर दर्द (सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस), झनझनाहट, हाथों में सूनापन व अकड़न होना, नसों व मांसपेशियों का दर्द, रीड़ की हड्डी का टेढ़ापन, स्लिप डिस्क, डिस्क हार्निएशन एवं डिस्क बलजिंग का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. गणपत लाल वर्मा +91 7891650872 / +91 7014106646
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872